आबकारी विभाग में मदिरा की बिक्री हेतु डिजिटल पेमेन्ट को बढ़ावा दिये जाने पर जोर

 


लखनऊ: 10 जुलाई, 2024
डा. आदर्श सिंह, आबकारी आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि आबकारी विभाग मदिरा के उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण मदिरा उपलब्ध कराने के लिये कृत संकल्प है। ’ईज आफ डूइंग बिजनेस’ के दर्शन की संकल्पना को साकार करते हुए राजस्व हित में विभाग ने औद्योगिक इकाईयों के लाइसेंस निर्गमन से लेकर अवस्थापना तक तथा शीरा सम्भरण एवं मदिरा के उत्पादन से लेकर विक्रय तक की समस्त व्यवस्थाओं को आनलाइन कर दिया है। आनलाइन व्यवस्था के तहत विभाग द्वारा ’ट्रैक एण्ड ट्रेस’ प्रणाली पर कार्य किया जा रहा है। इसमें समय-समय पर आवश्यकतानुसार परिवर्तन करते हुए विभाग वर्तमान में आई.ई.एस.सी.एम.एस. परियोजना (प्म्ैब्डै च्तवरमबज) के क्रियान्वयन का कार्य प्रगति पर है ।
प्रदेश में मदिरा के उपभोक्ताओं को मानक के अनुरूप मदिरा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से प्रदेश में स्थित मदिरा की सभी उत्पादन इकाईयों, आपूर्तक इकाईयों, थोक अनुज्ञापनों व मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों पर च्व्ै मशीन उपलब्ध करा दी गई है। थोक अनुज्ञापनों एवं मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों को च्व्ै मशीनों से इण्डेन्ट लगाने की सुविधा उपलब्ध है। आबकारी आयुक्त, कैम्प कार्यालय, लखनऊ में स्थापित इन्ट्रीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से यूनिटों में स्थापित सी.सी.टी.वी. का इन्टीग्रेशन कर मानीटरिंग का कार्य किया जा रहा है।
आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि प्रदेश में बीयर की फुटकर बिक्री की दुकानों पर च्व्ै मशीन का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है। सभी जनपदीय अधिकारियों को इस आशय के निर्देश निर्गत कर दिये गये हैं कि बीयर की बिक्री च्व्ै मशीन के माध्यम से स्कैन कर ही की जाय। इसके अतिरिक्त ग्राहक को प्रत्येक बीयर की दुकान पर बीयर की कैन/बोतल को अनिवार्यतः स्कैन कर प्राप्त करने की एडवाइजरी चस्पा कर निर्देश जारी करने के साथ-साथ डिजिटल पेमेन्ट की सुविधा को बढ़ावा देने एवं ओवर रेटिंग की सम्भावना को रोकने के उद्देश्य से, मदिरा के प्रत्येक फुटकर अनुज्ञापन पर न्च्प् प्क्ध्फत् ब्वकम से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये गये हैं। उपरोक्त निर्देशों के प्रभावी अनुपालन हेतु ग्राहकों से अनुरोध किया गया कि यदि किसी फुटकर बीयर अनुज्ञापन द्वारा बीयर की बिक्री च्व्ै मशीन से स्कैन कर नहीं की जाती है तो इसकी सूचना तत्काल विभाग के टोल फ्री नम्बर 14405 या व्हाट्सएप नम्बर 9454466019 पर उपलब्ध कराई जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.