जनपद लखीमपुर खीरी में बाढ़ राहत परियोजनाओं की हकीकत जानने पहुंचे जलशक्ति मंत्री

 


लखनऊ : 05 जुलाई, 2024

जलशक्ति मंत्री  स्वतंत्र देव सिंह ने आज जनपद पीलीभीत में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद पीलीभीत की तहसील बीसलपुर के अन्तर्गत देवहा नदी के बांये किनारे पर स्थित ग्राम कंधरापुर की बाढ सुरक्षा परियोजना का निरीक्षण किया तथा समय से कराये गये कार्या की सराहना की। मंत्री ने उपस्थित ग्रामवासियों से जन संवाद में अवगत कराया गया कि बाढ नियंत्रण की दृष्टि से परियोजना के कराये गये कार्य उपयोगी साबित होगें। उपस्थित ग्रामवासी भी परियोजना के कार्या से संतुष्ट पाये गये। तत्पश्चात जलशक्ति मंत्री ग्राम खंनकापुर में कराये गये बाढ परियोजना के कार्या का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्या के स्थलीय निरीक्षण के दौरान मंत्री ने वृक्षारोपण करके कटान को रोकने के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक पेड लगाये जाने का संदेश दिया।
  इस मौके पर  विवेक वर्मा विधायक बीसलपुर, एच0एन0 सिंह, मुख्य अभियन्ता शारदा, महिपाल सिंह, उपजिलाधिकारी, बीसलपुर, नरेश कुमार ग्राम प्रधान कंधरापुर, राजकुमार, ग्राम प्रधान खनका, आशुतोष कुमार, अधिशासी अभियन्ता, बाढ खण्ड, बृजेश कुमार पोरवाल, अधिशासी अभियन्ता, शारदा सागर खण्ड एवं अन्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.