खूबसूरत मुस्कान के साथ अच्छी सेहत की भी पहचान होते हैं चमचमाते दांत रखें इनका खास ख्याल

 



कैसरगंज ,बहराइच नगर पंचायत कैसरगंज के मूल निवासी डॉ अहमद जिया वरिष्ठ दंत चिकित्सक जिला अस्पताल बहराइच ने बताया अक्सर लोग दांतो की देखभाल को गंभीरता से नहीं लेते लेकिन दांतो को स्वस्थ रखना महत्वपूर्ण है, अन्यथा दांतो में कई प्रकार के रोग हो सकते है. हाल ही में हुए एक रिसर्च (शोध) के अनुसार यदि दांतो व मसूड़ो से अधिक समय तक रोग बने रहे तो कैंसर की आंशका कई गुना तक बढ़ जाती है। डा. अहमद जिया (वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल, बहराइच) के अनुसार जिन व्यक्तियो को मसू‌ड़ो के रोग होते है उनकी शिराओ के सिकुड़ने की संभावना अधिक रहती है, जिसके कारण उन्हें हार्टअटैक हो सकता है। दांतो की सफाई उचित तरीके से न करने पर दांतो के बीच कैविटी बनने लगती है जिससे भोजन करने पर दांतो में ठंडा व गरम महसूस होने लगता है, दांतो पर जमी परत (प्लैक) में स्थित बैक्टीरिया को जब भोजन से स्टार्च व सुगर मिलता है तो एक प्रकार का एसिड बनता है जिससे दांतो की ऊपरी परत नष्ट होने लगती है और कैविटी बन जाती है ऐसा होने पर तुरन्त दंत चिकित्सक से परार्मश लेना चाहिए। दांतो के आस पास मसूडो से खून का आना और मुंह से बदबू (दुर्गंध) आना

ये पायरिया रोग का लक्षण है। पायरिया के कारण दांतो की जबडे कमजोर हो जाते है और धीरे-2 दांतो का हिलना शुरू हो जाता है।दांतो को स्वस्थ व स्वच्छ रखने के लिए कुछ बातों पर ध्यान रखना चाहिए• दांतो को दिन में दो बार साफ करे। • सख्त ब्रश का प्रयोग न करे, चाकलेट मिठाईया बिस्कुट आदि कम से कम खाएं। अधिक खट्टी ठंडी व गर्म खानो से परहेज करे । भोजन व सभी खाद्य सामग्री अच्छी तरह चबाकर ही खाए।  पान मसाला, तम्बाकू के सेवन से बचें । छः माह में एक बार अपने

(सुझाव डेन्टिस्ट से दांतो की चेकअप अवश्य करायें।)

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.