मरीमाता मन्दिर में आयोजित अखण्ड रामायण पाठ में सम्मिलित हुए प्रभारी मंत्री

 


बहराइच 19 जनवरी। जनपद भ्रमण पर आये प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने विधायक नानपारा राम निवास वर्मा के साथ अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित श्री राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में श्री मरीमाता मन्दिर पर आयोजित अखण्ड रामायण पाठ एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इससे पूर्व मन्दिर परिसर पहुंचने पर प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने अन्य अतिथियों के साथ पूजा अर्चना की तथा मन्दिर परिसर में आयोजित अखण्ड रामायण पाठ एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने विधायक नानपारा, निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार निषाद तथा अन्य के साथ श्रमदान कर मन्दिर परिसर की साफ-सफाई की। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा व महसी के राकेश कुमार मौर्या, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, तहसीलदार महसी पीयूष श्रीवास्तव, ईओ प्रमिता सिंह सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या श्रद्धालु मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.