बहराइच विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान योजनाओं का हुआ प्रचार प्रसार

 



टाइम इंडिया न्यूज 11 यूपी...

बहराइच 03 दिसम्बर। योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत शनिवार को विकास खण्ड तेजवापुर के खं,वि,अधिकारी अजय प्रताप सिंह तहसील महसी के उपजिलाधिकारी राकेश कुमार मौर्या. सी,एम,ओ,बहराइच सतीश कुमार सिंह,खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना का प्रचार-प्रसार, पंजीकरण एवं आधार सीडिंग, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा समृद्धि दिवस आजीविका, आजीविका मेला, संसाधन मेला, उत्पाद प्रदर्शनी, व्यापार/उद्यम विचार प्रतियोगिता, सरकारी योजनाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजीटल विपणन, वित्तीय साक्षरता, ई-कामर्स, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जिला अग्रणी बैंक द्वारा जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम मुद्रा लोन एवं अन्य वित्तीय समावेशन योजनाओं में अभ्यर्थियों का पंजीकरण, स्टैण्डअप/स्टार्टअप तथा कृषि विभाग द्वारा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी, सरकारी योजनाएं, नवीनतम तकनीकी, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पी.एम. प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाइज़र के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया गया। शिविर के दौरान चिकित्सा एवं स्वासथ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण/जागरूकता, ए.एन.सी. क्लीनिक, टीकाकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, पिकल सेल एनीमिया की जांच व उपचार, क्षय रोग स्क्रीनिंग, क्षय रोम विजेता रैली, टी.बी. चैम्पियन रैली, प्रधानमंत्री जन औषधि के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम  तथा माई भारत स्वयंसेवकों का पंजीकरण भी किया गया तेजवा पुर के खं,वि,अधिकारी अजय प्रताप सिंह, पी,पी,सिंह सचिव. तेजवापुर,सुरेन्द्र कुमार सिंह. नोडल अधिकारी, अमरजीत वर्मा खाद्य एवं रसद विभाग, स्वास्थ्य विभाग,BCPM बीसीपीएम (ब्लाक कम्युनिटी प्रासेस मैनेजर)रोहित वर्मा,, प्रधान बेहटाभया अभिषेक कुमार शुक्ला, मिश्रीलाल यादव, आनन्द सिंह, सुपरवाइजर समाजकल्याण जगदीश प्रसाद आर्य,. लाईक अहमद, एडियों पंचायत तेजवापुर रामकुमार,राजन कुमार पांडेय, सद्दाम खान, सारधा प्रसाद. राजकमल, अखिलेश कुमार यादव, प्रधान तेजवापुर प्रकाश चन्द्र द्विवेदी. शिविर के अन्त में मौजूद लोगों को भारत संकल्प की शपथ भी दिलायी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.