बहराइच पुलिस अधीक्षक द्वारा विहान बालिका विद्यालय की बालिकाओं के साथ संवाद एवं पुलिस की कार्यशैली एवं विभिन्न सामाजिक खतरों एवं उनसे बचाव के विषय में जागरूकता कार्यक्रम

Timeindianews11....

 बहराइच यूनिसेफ द्वारा आयोजित पुलिस अधीक्षक बहराइच के सानिध्य में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस चिल्ड्रन इंटरफ़ेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 


अशोक कुमार व  क्षेत्राधिकारी पयागपुर राजीव सिसौदिया ने की।कार्यक्रम में श्रम विभाग द्वारा संचालित श्रमिकों की बेटियां माननीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित हुई, पुलिस अधीक्षक महोदय ने उन बच्चों में से तीन बच्चियों को लगभग आधे-आधे घंटे तक के लिए जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया एवं कार्य संचालन का कार्यभार सौंपा यह बेटियां आए हुए फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की एवं संबंधित थाने को तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए।प्रोग्राम बच्चों एवं पुलिस के बीच विशेष किशोर पुलिस इकाई बहराइच के संग किया गया जिसमें बच्चे को पुलिस की प्रक्रिया एवं प्रणाली एवं पुलिस से सुरक्षा छेड़खानी पोक्सो एक्ट जेजे एक्ट बाल विवाह बाल श्रम आदि के ऊपर संवाद किया गया माननीय पुलिस अधीक्षक बहराइच ने सभी बच्चों को पढ़ाई के महत्व का जानकारी दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की लगभग उपस्थित 30 बच्चों ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अपने द्वारा बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड्स फूल आदि देकर उनका सम्मान बढ़ाया।

इस प्रोग्राम के अंतर्गत यूनिसेफ से अनिल कुमार द्वारा कोऑर्डिनेट किया गया एवं प्रथम संस्था एक्शन एड एवं विहान विद्यालय के प्राचार्य के साथ अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम से विहान बालिका विद्यालय के बच्चे अति उत्साह और लव से लबरेज नजर आए और उन्होंने पुलिस के सभी अधिकारियों को अपने विद्यालय में आने का आमंत्रण भी दिया यह कार्यक्रम बच्चों और पुलिस के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में दिखाई दिया जिससे बच्चे निर्भीक होकर अपनी बात पुलिस को कह सकें।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बच्चों से यह बताया कि अगर किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा छेड़खानी या कुछ भी जो आपके साथ गलत होता है तो उसके साथ कैसे बचाव करना है कैसे अपने आप को सुरक्षित रखना है इसकी जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक पयागपुर ने भी बच्चों के साथ संवाद करते हुए पढ़ने के लिए बताया कुछ फरियादी जो वहां अपना आवेदन लेकर आए थे उनके सामने यह दिखाया गया की कितनी अनपढ़ लोग हैं जिनके कारण तरह तरह की समस्याएं खड़ी होती है इस बात को भी साझा किया गया कि अगर कोई फोन पर आपके साथ अश्लील बातें करता है या कोई ओटीपी या कोई अर्थ आर्थिक रूप से नुकसान करने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना भी पुलिस को आपको तुरंत देनी चाहिए बहुत सारी बातें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा एवं क्षेत्राधिकारी पयागपुर के द्वारा बताया गया।


By .....Naseem khan

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.