बहराइच डीएम व एसपी के नेतृत्व में तहसील भवन से निकाली गई तिरंगा यात्रा सम्पूर्ण समाधान दिवस में झण्डा गीत का हुआ सामूहिक गायन गांव-गांव अलख जगाने के लिए प्रेरित की गई ऑगनबाड़ी कार्यकत्री
Time india news 11
बहराइच 06 अगस्त। तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत आगामी 11 से 17 अगस्त, 2022 तक ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ तथा ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रमों में समस्त जनपदवासियो की सहभागिता सुनिश्चित करें। डीएम ने अधिशासी अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों मे घर-घर तिरंगा लगवाना सुनिश्चित करेंगे। सम्पूर्ण समाधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम तथा स्वतन्त्रता सप्ताह की कार्यक्रम की सफलता हेतु डीएम व एसपी के नेतृत्व में झण्डा गीत ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा उंचा रहे हमारा’’ का सामूहिक गायन हुआ।
इसके पश्चात डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों, तहसील नानपारा के स्टाफ, अधिवक्ताओं, फरियादियों, संभ्रान्तजनों के साथ ‘‘भारत माता की जय’’ ‘‘स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी अमर रहे’’ इत्यादि देश-भक्ति से ओत-प्रोत गगनभेदी नारों के बीच तहसील भवन से मुख्य मार्ग तक तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगों को जागरूक किया।
कोई टिप्पणी नहीं