रोटरी क्लब का 56वां शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न राज्यपाल केरल आरिफ मोहम्मद खान रहे समारोह मुख्य अतिथि,,,


Timeindianews11बहराइच 22 अगस्त। रविवार को देर शाम हरियाली रिसार्ट में आयोजित रोटरी क्लब के 56वें शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का मुख्य अतिथि मा. राज्यपाल केरल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। समारोह के शुभारम्भ एवं समापन अवसर पर इनर व्हील की सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान का गायन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, पयागपुर के राजीव सिसोदिया, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती पूजा यादव व अन्य अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, रोटरी क्लब के वर्तमान व निवर्तमान पदाधिकारी गौरी शंकर भानीरामका, केदारनाथ मातनहेलिया, राजेश गोयल, राकेश दोचानिया, अनिल सिंघल, आनन्द अग्रवाल सहित रोटरियन सदस्य, गणमान्यजन व संभ्रान्तजन, प्रतिष्ठित चिकित्सक सहित बड़ी संख्या में स्त्री-पुरूष मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि मा. राज्यपाल श्री खान द्वारा नवनियुक्त रोटरी क्लब अध्यक्ष अनिल सिंघल व सचिव आनन्द अग्रवाल को कालर बेल्ट पहनायी तथा नवनिर्वाचित 04 सदस्यों को रोटरी पिन लगाकर सम्मानित किया। इसके अलावा सामाजिक सरोकारों में उत्कृष्ट योगदान के लिए क्लब के सदस्यों विराट अग्रवाल, सुनील सुल्तानिया, अजीत जालान, नितिन बंसल, पदमेश बंका, सोमनथ रस्तोगी, अजय ड्रोलिया, दिनेश प्रताप सिंह, रमेश अग्रवाल, गुरमीत सिंह, सुनील अग्रवाल, अमित अग्रवाल, रामेश्वर नाथ अग्रवाल, डॉ. अनिल केडिया, राज कुमार लोहिया, रवि कोठारी, कुलभूषण अरोड़ा, केदारनाथ मातनहेलिया, अनिल सिंघल, आनन्द अग्रवाल, भगवानदास लखमानी, प्रदीप केडिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। जनपद आगमन पर जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मा. राज्यपाल को शाल भेंट कर स्वागत किया। जबकि रोटरी क्लब की ओर से मुख्य अतिथि श्री खान, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शाल व स्मृति चिन्ह तथा मौजूद मीडिया बन्धुओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.