जलशक्ति मंत्री ने योगाभ्यास कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


लखनऊ: दिनांक 12 जुलाई, 2022

उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज अपने विधान भवन कार्यालय में पतंजलि योग समिति द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में उत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बच्चे पढ़-लिखकर आगे बढ़े वे अपने माता-पिता, स्कूल तथा प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जलशक्ति मंत्री ने सी0पी0एल0 पब्लिक इण्टर कालेज लखनऊ के नजिमा खातून, विकास बाजपेयी, प्राची वर्मा, प्राची द्विवेदी, अभिषेक वर्मा तथा नित्या जायसवाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही पंचशील शांति शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज लखनऊ के अनुपम कुमार, दीपशिखा, सत्येंद्र कुमार, किरन देवी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जलशक्ति मंत्री ने मिशन गोमती लखनऊ तथा यूनाइटेड यूथ अवार्डी लखनऊ के पदाधिकारियों के साथ फोटो सेशन कार्यक्रम में शामिल हुए।

नसीम खान

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.