बहराइच कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए भ्रमणशील रहे डीएम व एसएसपी कैसरगंज में कावड़ यात्रियों को वितरित किया प्रसाद
बहराइच 25 जुलाई। श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को कांवड यात्रा के दौरान जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी निरन्तर भ्रमणशील रहे। डीएम व एसएसपी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कैसरगंज में कावंडियों के लिए स्थापित किये गये शिविर की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसाद, पानी व बिस्किट इत्यादि का वितरण भी किया।उल्लेखनीय है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान डीएम व एसएसपी ने घाघराघाट स्थित शिविर का भी निरीक्षण किया तथा कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। डीएम व एसएसपी द्वारा पुलिस व प्रशानिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निरन्तर भ्रमणशील रहकर यह सुनिश्चित करें कावंड़ियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाये।
कोई टिप्पणी नहीं