उत्तर प्रदेश एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए बकायेदार उपभोक्ताओं के पास अब 03 दिन का मौका शेष
एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेने के लिए बकायेदार
उपभोक्ताओं के पास अब 03 दिन का मौका शेषओटीएस योजना का कल तक 21.55 लाख उपभोक्ताओं ने लिया लाभ
उपभोक्ताओं को अपने बकाये बिल के जमा पर ब्याज में 382 करोड़ रुपये की मिली राहत
उपभोक्ताओं से ऊर्जा विभाग को 1427 करोड़ रुपये के बकाये राजस्व की प्राप्ति
उपभोक्ताओं को अप्रैल, 2022 तक के बकाये अधिभार पर मिल रही
शत- प्रतिशत छूट
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस योजना की अवधि पूर्ण होने को है, उपभोक्ताओ को फिर ऐसा मौका नहीं मिलेगा
बकायेदार उपभोक्ता जल्दी करे और अपने बकाये बिल से मुक्ति पायें
श्री ए0के0शर्मा ने की बकायेदार उपभोक्ताओ से ओटीएस
योजना का लाभ लेने की सादर अपील
{नसीम खान}
कोई टिप्पणी नहीं